कोसीकलां से तीन दोस्त लगातार चुरा रहे थे मोटरसाइकिल
कोसीकलां से तीन दोस्त लगातार चुरा रहे थे मोटरसाइकिल
-एक साथ पकड़ा तो उगल दीं आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदात
मथुरा । कोसीकलां पुलिस ने एक अभियुक्त मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, मास्टर चाबी व एक तमंचा, खोखा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं। कोसीकलां पुलिस टीम ने नई कोसी कामर रोड पर देहगांव तिराहे पर ग्राम कामर एव देहगांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त सरफराज पुत्र ताहिर निवासी खैडला थाना पुन्हाना जिला नूह हरियाणा को एक चोरी की स्पलेन्डर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां अजीत सिंह ने बताया कि सरफराज अपने अन्य दो साथियांे तालिम पुत्र हाकम निवासी खेडला थाना पुन्हाना जिला नूह, मक्कू पुत्र अज्ञात निवासी जखोखर थाना जुरहैडा जिला डींग राजस्थान के साथ मिलकर कोसी व आस पास के क्षेत्रो से पिछले काफी समय से मोटर साइकिलें चोरी कर रहा है। चोरी की मोटरसाइकिलों को ये लोग मिलकर मेवात क्षेत्र में ले जाकर जुन्नी व सोहिल व जुनैद निवासीगण लिहंगा थाना पुन्हाना मेवात को बेच देते है ।
पुलिस के मुताबिक तीनो ने इससे पहले कोसी से 16 दिसम्बर 2024 को एचडीएफसी बैंक के पास के स्पलैण्डर मोटर साइकिल व 11 दिसम्बर 2024 को कोसी में बृजवासी मिठाई की दुकान के पास से शाम को स्पलैण्डर मोटरसाइकिल, पांच दिसमबर 2024 को गिडोह गांव से एचएफ डीलक्स, तीन दिसम्बर 2024 को बठैनगेट पुल के पास से सुबह स्पलैण्डर मोटर साइकिल, 18 नवम्बर 2024 को रतना सागर होटल से एक स्पलैण्डर, आठ नवम्बर 2024 को नन्दगांव रोड से एक फैक्टरी के बाहर से स्पलैण्डर व अन्य मोटर साइकिलें भी चोरी की हैं इसके आलवा 2 जनवरी 2024 भी कोसी के एक मन्दिर से इस मोटर साइकिल को चोरी की थी। इसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। कार्यवाही करने वाली टीम में अजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोसीकलां, चेतराम शर्मा निरीक्षक अपराध थाना कोसीकलां, एसआई अंकित मलिक, एसआई रोहित सिंह, एसआई सुधीर सिंह, एसआई मनमोहन शर्मा थाना कोसीकला, एसआई विकास शर्मा प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद मथुरा आदि थे।