डग्गामार से डग्गेमारी, इनकी जरूरत उनकी हुकूमत
डग्गामार से डग्गेमारी, इनकी जरूरत उनकी हुकूमत
-हाईवे पर यातायात के लिए असुरक्षित डग्गामार वाहनों से हो रही अवैध वसूली
मथुरा। दिल्ली आगरा हाईवे पर मथुरा की सीमा में डग्गामार सवारी वाहनों की भरमार है। इसे लेकर गई बार रोडवेज कर्मचारियों ने भी आवाज उठाई है लेकिन कार्यवाही हो नहीं पाती। इसकी बड़ी वजह इन डग्गामार से होने वाली अवैध वसूली है। हालांकि यह सब मिल कर यात्रियों की सुरक्षा पर भारी पड रहा है। मथुरा कोसीकला से हरियाणा की सीमा तक ऐसे वाहन तोडते हैं वहीं गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा, टाउनशिप से आगरा और कोसीकला तक वाहन दौड़ रहे हैं। इनके न खडे होने की कोई समुचित व्यवस्था है और नहीं किराया वसूलने की कोई तय सीमा, सस्ती यात्रा का लालच गई बार यात्रियों को भारी भी पड़ रहा है। ये वाहन हाइवे पर हादसों का कारण भी बन रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा भी।
हालांकि इन्हें संचालित कराने के लिए भी एक पूरा रैकेट काम कर रहा है जो इनके खिलाफ कार्यवाही को रोता है या कार्यवाही के बाद फिर से उन्हें सड़क पर उतरने का हौसला देता है। इसकी ऐवज में इन डग्गामार वाहनों से मोटी रकम प्रति दिन व महीने के हिसाब से वसूली जाती है। यह रकम इन डग्गामार वाहन स्वामियों की कुल कमाई का 30 से 40 प्रतिशत तक होती है। वसूली करने वाले लोग प्रभावशाली किसी नेता या जनप्रतिनिधि के बेहद करीबी और खास होने का दावा करते हैं और डग्गामार वाहन चलाकों को किसी भी परेशानी से बचाने की गारंटी देते हैं। हालांकि पुलिस और दूसरे विभागों से भी यह सब छिपा नहीं है लेकिन सब छिपी नजरों से इसे अनदेखा करते हैं। वसूली के ऐवज में हाइवे पर वाहनों को खडा करवाने, उन्हें भरवाने और किसी भी कार्यवाही से इन्हें बचाने का वायदा किया जाता है।