प्रगतिशील मीणा समाज कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
प्रगतिशील मीणा समाज कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न
-समाज में फैली कुरीतियों के उन्मूलन एवं सामाजिक एकता पर दिया गया जोर
मथुरा । तहसील क्षेत्र छाता के गांव विलौंठी में प्रगतिशील मीणा समाज कल्याण समिति की पहली मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें संगठन के मुख्य संरक्षक सेवानिवृत्त आईएएस रघुवीर मीणा राजस्थान के साथ साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए मीणा समाज के लोगों ने भाग लेकर समाज को उत्थान की ओर जाने की बात पर प्रकाश डाला एवं समाज में फैली कुरीतियों जैसे बाल विवाह दहेज प्रथा मृत्यु भोज आदि प्रथाओं को समाज से मिटाने की बातों पर भी चर्चा की। जिससे समाज को नई दिशा मिल सके और इन कुरीतियों को मीणा समाज से मिटाया जा सके।
संगठन के मुख्य संरक्षक रघुवीर सिंह मीणा रिटायर्ड आई ए एस ने संगठन के उद्देश्य उपस्थित मीणा समाज के सम्मुख रखे। आगे हमारी सोसाइटी उन बिंदुओं पर कार्य करेगी। जिससे इस शोषित और वंचित सामाज का भला हो सके। इस विषय पर विशेष जोर दिया गया। हाथरस जनपद के गांव सीर से आए मंगल सिंह मीणा और बेंटा गांव जिला संभल से फूल सिंह मीणा ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के लिए बिलोंठी गांव के नरेंद्र सिंह मीणा जिला मथुरा के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर उपस्थित मीणा समाज के लोगों ने पूर्ण समिति जताई। और नरेंद्र मीणा को संगठन का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। संगठन के सदस्य से लेकर पदाधिकारियों सहित सभी लोगों ने मीणा समाज के हर तरह से विकास की शपथ ली।