ब्रज में बायोडायवर्सिटी पर संकट, खत्म हो रहे स्वाभाविक आवास
ब्रज में बायोडायवर्सिटी पर संकट, खत्म हो रहे स्वाभाविक आवास
-उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद जोधपुर झाल वेटलैंड को कर रहा संरक्षित
मथुरा । ब्रज में बायोडायवर्सिटी पर संकट है। जंतु और वनस्पति दोनों संकट में हैं, कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों के लगातार उपयोग, जल प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को इसके लिए बडा जिम्मेदार माना जा रहा है। देखते ही देखते कुछ एक दषक में परिदृश्य बहुत बदल गया है। यह दुखदाई है और चिंताजनक भी, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा जोधपुर झाल वेटलैंड का संरक्षण देश विदेश के संकटग्रस्त पक्षियों के लिए उम्मीद का वेटलैंड बन रहा है, जोधपुर झाल पर संकटग्रस्त और घटती जनसंख्या वाली पक्षियों की लगभग 20 से अधिक प्रजातियां साल भर में रिकार्ड की जाती हैं।
जैव विविधता का अध्ययन करने वाली संस्था बायोडायवर्सिटी रिसर्च एंड डवलपमेंट सोसाइटी के पक्षी विशेषज्ञ डॉ केपी सिंह का कहना है कि वैश्विक स्तर पर संरक्षण अभियानों के बाद भी पक्षियों की संकटग्रस्त प्रजातियों में से 80 प्रतिशत से अधिक की आबादी में गिरावट आ रही है। उनका कहना है आइयूसीएन की संकटग्रस्त सूची में शामिल पक्षियों की 20 से अधिक स्थानीय व प्रवासी प्रजातियों को जोधपुर झाल वेटलैंड पर रिकार्ड किया गया है। कुछ एक सुरक्षित प्रवास ब्रज में बचे हैं। केन्टिश प्लोवर, लिटिल रिंग्ड प्लोवर, ग्रे हेडेड लेपविंग, नोर्दन शोवलर, नोर्दन पिनटेल, सिट्रिन वेगटेल, कॉमन सेन्डपाइपर, मार्श सेन्डपाइपर, यूरेशियन विजन आदि प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का राज्य पक्षी सारस क्रेन (वल्नरेविल) जोधपुर झाल पर हर साल सारस प्रजनन करता है। इस साल सारस क्रेन के दो जोड़ो ने अपने घौंसले बनाए। गौरतलब रहे कि मथुरा आगरा जनपद स्थित फरह निकट जोधपुर झाल का संरक्षण उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास पतिषद द्वारा किया जा रहा है। इससे जोधपुर झाल में पक्षियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
जोधपुर झाल में है इनका प्रवास
(क्रिटिकल एनडेन्जर्ड), सारस क्रेन (वल्नरेविल), ब्लैक हेडेड आईबिश (नीयर थ्रेटेन्डेड), रिवर लेपविंग (नीयर थ्रेटेन्डेड), ओरिएंटल डार्टर (नीयर थ्रेटेन्डेड), ब्लैक नेक्ड स्टार्क (नीयर थ्रेटेन्डेड), पेन्टेड स्टार्क (नीयर थ्रेटेन्डेड), बूली नेक्ड स्टॉर्क (नीयर थ्रेटेन्डेड), (वल्नरेविल), रिवर टर्न (वल्नरेविल), ग्रेटर स्पोटिड ईगल (वल्नरेविल), ब्लैक टेल्ड गोडविट (नीयर थ्रेटेन्डेड), फेरुगिनस डक (नीयर थ्रेटेन्डेड), टफ्टिड डक (नीयर थ्रेटेन्डेड यूरोप) रिकार्ड की गई हैं।