रमेश बिधूड़ी के बयान से कांग्रेसियों में आक्रोश, सौंपा शिकायती पत्र
रमेश बिधूड़ी के बयान से कांग्रेसियों में आक्रोश, सौंपा शिकायती पत्र
-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने होलीगेट पर किया जोरदार प्रदर्शन, फूंका पुतला
मथुरा । भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी की सांसद प्रियंका गांधी को लेकर की गई कथित टिप्पणी से कांग्रेसी आग बबूला हैं, मंगलवार को मथुरा में कांग्रेसी कार्यकर्ता होली गेट पर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया। एक शिकायती पत्र भी कांग्रेसियों ने कोतवाली में दिया है। महानगर कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया ।
विक्रम वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस पार्टी की सांसद प्रियंका गांधी के प्रति अशोभनीय अभद्र टिप्पणी की गई है, भाजपा में महिलाओं से अशोभनीय अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों की जमात बन चुकी है। पार्टी महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को संरक्षण देती है। उन्हें भाजपा टिकट प्रदान करती है। इंडिया गठबंधन मथुरा लोकसभा कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी मुकेश धनगर ने कहा कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी आपत्तिजनक बयान है। इसकी हम सभी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में मथुरा कोतवाल को एक प्रार्थना पत्र रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने के लिए दिया गया, इस दौरान उमाशंकर शर्मा, जिलानी कादरी, राकेश दिवाकर, मनोज गौड़, अबरार कुरैशी, विपुल पाठक, मानवेंद्र पांडव, आशीष अग्रवाल, गौरव सिंह, प्रदीप सागर, राजू फारुकी, डॉ सीएल शर्मा, महेश चौबे, गोपाल बंसल, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।