
13 को होगी महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत लेंगे भाग
13 को होगी महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत लेंगे भाग
-किसान महापंचायत के आयोजन को गांव गांव में किया जा रहा जनसंपर्क
मथुरा। वृंदावन में 13 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत में राकेश टिकैत पहुचेंगे। भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुडे स्थानीय पदाधिकारियों का कहना है कि राकेश टिकैत वृंदावन में सोमवार को होने वाली किसान महापंचायत में पहुंचेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। महापंचायत में अधिक से अधिक किसान पहुंचे इसके लिए गावों में संगठन पदाधिकारियों द्वारा जनसंपर्क किया जा रहा है ।
गोवर्धन तहसील के गांव गांव में किसानों से भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने जनसंपर्क किया। किसानों से जनसंपर्क कर किसानों को जागृत करते हुए किसानों से महापंचायत में पहुंचने की अपील की। गोवर्धन तहसील के राधा कुंड कोहनई, भगोसा, अडींग, जाजम पट्टी आदि गांव में किसानों को जागृत करने हेतु जनसंपर्क किया गया, इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता गजेंद्र सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष आगरा रणवीर चाहर, मंडल प्रमुख महासचिव जगदीश परिहार, जिलाध्यक्ष चौधरी धर्मवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेश अस्थान, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मीरा चौधरी, चंद्रपाल सिकरवार, महानगर अध्यक्ष सलीम खान, निजाम खान, राजवीर, राकेश चौधरी, ओमप्रकाश, अर्जुन सिंह प्रधान, सीमा शर्मा, राजकुमार, अशोक तहसील संगठन मंत्री महावन बच्चू सिंह, अभिषेक चौधरी, शक्तिपाल, विजय राजपूत, फारूक, अकबर, दयाराम चौधरी, रामनारायण, महावीर, करण सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।