
कोसीकला में 4.80 करोड़ से होंगे विकास कार्य, शासन की मंजूरी
कोसीकला में 4.80 करोड़ से होंगे विकास कार्य, शासन की मंजूरी
-विकास कार्यों में मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण भी है शामिल, जाम से मिलेगी मुक्ति
मथुरा । मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगर पालिका परिषद नगर में जाम से मुक्ति के लिए मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण कराएगी। इसके अलावा बरातघर, ओपन जिम और बिटिया पार्क निर्माण के लिए 4.80 करोड़ रूपये की मंजूरी दे दी है। पालिका प्रशासन कार्यों के लिए डीपीआर तैयार करने में जुट गया है।
हाल ही में शासन स्तर से योजना के तहत पांच करोड़ रूपये के विकास कार्यों से संबंधित प्रस्ताव मांगे गए। नगर पालिका प्रशासन ने पिछले माह पांच करोड़ के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे थे। योजना के तहत नगर को विकसित करने के गांधी चिकित्सालय में 2 करोड़ 80 लाख रुपये से मल्टीनेशनल कार पार्किंग बनने से नगर में लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
गोपाल नगर सार्वजनिक बरात घर के निर्माण पर एक करोड़ 50 लाख, गांधी पार्क में ओपन जिम और विटिया पार्क पर 20 लाख, शालीमार रोड और नंदगांव रोड को जोड़ने वाले 30 फुटा रोड को 45 लाख रुपये की लागत से आरसीसी और नालों का निर्माण किया जाएगा जिससे यहां होने वाली जलभराव और गंदगी से स्थानीय लोगों सहित यहां से गुजरने वाले लोगां को समस्या से निजात मिल सकेगी, चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने बताया, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत 4.80 करोड़ रुपये के प्रस्तावों पर शासन ने मुहर लगा दी है। इन प्रस्तावों की डीपीआर तैयार करानी शुरू कर दी है। जल्द ही टेंडर प्रकिया शुरू करा दी जाएगी ।