
समीक्षा : वर्ष 2023 से भी ज्यादा 2024 में हुईं सडक दुर्घटनाएं
समीक्षा : वर्ष 2023 से भी ज्यादा 2024 में हुईं सडक दुर्घटनाएं
-एक से 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान
मथुरा । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। बावजूद इसके वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटनाएं अधिक हुईं, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत ने अवगत कराया है कि सड़क दुर्घटनाओं में वर्ष 2023 की अपेक्षा वर्ष 2024 में हुई वृद्धि के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए एक जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है ।
इसी क्रम में सोमवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश राजपूत मथुरा, सुश्री पूजा सिंह (यात्री) मालकर अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति वाहन चालकों, स्वामियों को जागरुक किया तथा जनपद में नो हेल्मेट नो फ्यूल के तहत शहर के राया कस्बे में चेंकिग अभियान चलाया तथा पेट्रोल पम्प का निरीक्षण किया। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी, हेल्मेट, सीटबेल्ट, राँग साइड, मोबाइल फोन तथा वायु प्रदूषण के 137 चालान किये गये, एआरटीओ प्रवर्तन द्वारा जनपद के समस्त लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों को पालन अवश्य करें, सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही की जायेगी।