![](images/6785320d57252.jpg)
स्वच्छ यमुना स्वस्थ वृंदावन के तहत की गई यमुना घाटों की सफाई
स्वच्छ यमुना स्वस्थ वृंदावन के तहत की गई यमुना घाटों की सफाई
मथुरा । श्रीवृंदावन धाम में स्वच्छ यमुना स्वस्थ वृंदावन अभियान के तहत यमुना घाटों की सफाई सेवा दैनिक रूप से जारी है। इस कार्य में सोल ऑफ ब्रज फेडरेशन, रतूड़ी फाउंडेशन, और द हिंदू डायस्पोरा फाउंडेशन ने एकजुट होकर योगदान दिया है। देव रतूड़ी और रमेश रामदीन के समर्थन के लिए उनकी प्रशंसा की गई, पिछले दो महीनों में टीम ने 20 टन से अधिक कचरा हटाकर घाटों को स्वच्छ बनाने में सफलता प्राप्त की है ।
सोल ऑफ ब्रज फेडरेशन ने युगल घाट पर पहला सूचना काउंटर स्थापित किया है, जिससे श्री वृंदावन धाम के बारे में जानकारी और सफाई अभियान की जागरूकता बढ़ाई जा रही है। इस अभियान में नगर निगम के सहयोग से सफाई कार्य को सरल और प्रभावी बनाया, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने इस प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाई, वर्तमान में छह सदस्यीय टीम नियमित रूप से घाटों को साफ और कचरा मुक्त रखने के लिए काम कर रही है ।
सोल ऑफ ब्रज फेडरेशन के संस्थापक और निदेशक तरुण मिश्रा, शालू मिश्रा ने कहा कि भविष्य में हम श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए सुखद और आनंददायक अनुभव के लिए यमुना घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए और अधिक गतिविधियाँ जोड़ी जाएंगी ताकि वृंदावन धाम का अनुभव सुखद और पर्यावरण के अनुकूल हो, स्वच्छ यमुना स्वस्थ वृंदावन अभियान एक प्रेरणादायक पहल बनकर अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है।