
सड़क सुरक्षा माह : टोलकर्मियों को किया गया जागरूक
सड़क सुरक्षा माह : टोलकर्मियों को किया गया जागरूक
मथुरा । सड़क सुरक्षा माह हर साल जनवरी के महीने में आयोजित किया जाता है। इससे पहले सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया जाता था, इस कार्यक्रम का उद्देश्य यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। टोल कर्मियों ने इस अभियान में बढ़चढ़ के हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान प्रोजेक्टर हेड अनिल शर्मा, टोल मैनेजर गौरव,व सुमित सिंह आदि कर्मचारियों ने वाहन चालकों को सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना और अपनी और दूसरों की सुरक्षा करने के बारे में बताया ।
इस दौरान दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट (आईएसआई मानक का) चोट से बचने के लिए पहने और सीट बेल्ट पहनें (ड्राइवर और यात्री दोनों) साथ बच्चों को आगे की सीट पर नही बैठाएं जैसी जरूरी जानकारी दी गईं, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन या अन्य गैजेट का उपयोग न करने को भी जागरूक किया गया, सुनिश्चित करें कि संगीत प्रणालियों का आवाज स्तर सुरक्षित श्रव्य सीमा के भीतर हो, सड़क पर अनावश्यक हॉर्न बजाने से बचें, क्योंकि इससे अन्य वाहन चालकों या पैदल यात्रियों का ध्यान भंग हो सकता है, शराब के नशे में गाड़ी नही चलाएं जैसी हिदायतें भी दी गई ।