
नगर आयुक्त ने मोटरसाइकिल से किया वार्डों में दौरा
नगर आयुक्त ने मोटरसाइकिल से किया वार्डों में दौरा
-पार्षदों द्वारा बताई गई समस्यायें, किया गया स्थलीय निरीक्षण
मथुरा। नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने मोटरसाइकिल से वार्डों का निरीक्षण किया। वार्ड 39 महाविद्या कॉलोनी एवं वार्ड 60 जगन्नाथपुरी में मोटरसाइकिल के माध्यम से वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षदगण एवं सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। वार्डों में निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षदगणों द्वारा बतायी गयी समस्याओं को नगर आयुक्त द्वारा सुना गया, निरीक्षण के दौरान वार्ड में साफ सफाई, सड़क मार्ग, जल निकासी, पेयजला पूर्ति, प्रकाश व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया ।
नगर आयुक्त ने बताया कि वार्ड में सभी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करायी गयी जायेगी, कोई भी कमी पायी जाती है तो उसका तत्काल निस्तारण कराये जाने का प्रयास किया जायेगा, अन्य वार्डों में आगामी समय में इसी प्रकार निरीक्षण करते हुये वार्ड की समस्याओं का निस्तारण कराया जायेगा, इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीरज वशिष्ठ, धर्मेश तिवारी अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, महाप्रबन्धक जलकल मोहम्मद अनवर ख्वाजा, प्रभारी मुख्य अभियंता अमरेंद्र गौतम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी गोपाल बाबू गर्ग, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र, अवर अभियन्ता मुनि देव, सफाई निरीक्षक राकेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।