![](images/678a65822d60a.jpg)
भाकियू चढूनी ने दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी
भाकियू चढूनी ने दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी
-किसानों की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
मथुरा । भाकियू चढूंनी के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री ने नाम तहसील महावन में ज्ञापन दिया। किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। 15 दिन में समस्याओं का निस्तारण नहीं होने पर बड़े आंदोलन का ऐलान किया। 10 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी आदेश कुमार को सौंपा ।
संगठल के प्रदेश प्रवक्ता रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि किसानों के काम समय पर नहीं हो रहे हैं, बेमौसम बारिश से प्रभावित अभी भी तमाम किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। खतौनी और आधार कार्ड में नाम में छोटे मोटे अंतर होने के कारण किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री में परेशानी के कारण किसान जनसुविधा केंद्रों और पोस्ट ऑफिसों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
जिलाध्यक्ष संजय पाराशर, प्रदेश महासचिव सतीश चन्द्र, उपाध्यक्ष बिल्ला सिंह, मंडल अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राहुल चौधरी ने कहा दाखिल खारिज, खसरा मूल, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, कुड़ा बटवारे के नाम पर किसानों का उत्पीड़न हो रहा है उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जिला अध्यक्ष ने कहा नहर बंबायों में पर्याप्त पानी नहीं हैं, जनपद में अघोषित विद्युत कटौती गंभीर समस्या बनी है ।
देहात में शिड्यूल्स के हिसाब से बिजली आपूर्ति नहीं दी जा रही है, चैकिंग में एफआईआर का डर दिखाकर लोगों को परेशान उत्पीड़ित किया जा रहा है। नहर बम्बों में पर्याप्त पानी नहीं हैं, आवारा पशुओं एवं निराश्रित गौवंश खेती किसानी को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मांग की गई कि बिजली का निजीकरण न किया जाए, निजीकरण से किसानों एवं अन्य उपभोक्ताओं के हित प्रभावित होंगे। बिजली के निजी हाथों में जाने से खेती किसानी की लागत बढ़ जाएगी। यमुना एक्सप्रेस के सर्विस रोड को पक्का कराया जाए ।
कुंतभोज रावत, हरिपाल सिंह परिहार, श्याम सिंह परिहार, हरिओम सिंह परिहार, श्यामपाल सिंह, जयपाल सिंह चौधरी, डा रमेश चंद्र सिकरवार, चौधरी हीरा सिंह, कुमारी गोमती , रामप्रकाश पुजारी, भुल्ली सिंह, ओमवीर सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, बच्चू सिंह तोमर, गौरी शंकर, अर्जुन सिंह, रामशरण, बिट्टू, कैलाश, प्रेम सिंह, अर्जुन सिंह, मुकेश, पवन, देवी सिंह, संतो शर्मा, चमन लाल, राजा, गिरधारी, जवाहर सिंह, सोनवीर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता किसान शामिल रहे।