
ऊर्जाः अडींग होगी पहली आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत
ऊर्जाः अडींग होगी पहली आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत
-नेडा विभाग कार्य योजना बनाकर भेजेगा शासन की स्वीकृति को
मथुरा । ऊर्जा के क्षेत्र में अडींग ग्राम पंचायत जनपद में पहली आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत होगी, ऊर्जा की सभी जरूरतें ग्राम पंचायत खुद पूरा करेगी। नेडा विभाग द्वारा मॉडल ग्राम के रूप में चयनित गोवर्धन विकास खंड की ग्राम पंचायत अड़ींग को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा, यह निर्णय मॉडल ग्राम के चयन के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया ।
परियोजना अधिकारी नेडा संतोष कुमार द्वारा योजना के अंतर्गत मॉडल ग्राम के चयन की गाइडलाइन की जानकारी से अवगत कराया गया कि शासन ने जनपद के एक मॉडल ग्राम को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया जाएगा जिसके तहत विभाग द्वारा अधिक से अधिक सोलर लाइटें स्थापित किये जाने की कार्य योजना तैयार की जाएगी ताकि ग्राम ऊर्जा के छेत्र में आत्मनिर्भर हो सके, इसकी कार्ययोजना शीघ्र बनाकर शासन की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा, मुख्य विकास अधिकारी को जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी ने परफॉर्मेंस ग्रांट में चयनित ग्रामों में से प्रत्येक ग्राम के अंतर्गत हुए कार्यों की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि जनपद में 50 मॉडल ग्राम हैं जिसमें ग्राम की भौगोलिक स्थिति विकास कार्य आदि पर सम्यक विचारोपरांत समिति द्वारा विकास खंड गोवर्धन के ग्राम अड़ींग का चयन इस योजना के लिए किया गया, बैठक में जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, उप निदेशक कृषि राजीव कुमार आदि अधिकारी उपस्थित थे ।