
टीबी के मरीजों का अवश्य कराएं नाट परीक्षण-डॉ0 गजेंद्र
टीबी के मरीजों का अवश्य कराएं नाट परीक्षण-डॉ0 गजेंद्र
-टीबी रोगियों के चिन्हीकरण में पूरे उत्तर प्रदेश में अव्वल रहा जनपद मथुरा
-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मथुरा के सदस्यों ने टीबी उन्मूलन का लिया संकल्प
मथुरा । केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा क्षय रोग उन्मूलन के लिए तत्परता दिखाई जा रही है, अब उनके सहयोग के लिए विभिन्न संस्थाएं भी आगे आ रही है, इसी श्रृंखला में जनपद मथुरा की आईएमए शाखा और डॉक्टर्स फॉर यू संस्था ने निजी चिकित्सकों को क्षय रोग की जागरूकता व टीबी नोटिफिकेशन, मैनेजमेंट के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया, सेमिनार में एसएन मेडिकल कॉलेज के टीबी एंड चेस्ट विभाग के अध्यक्ष और स्टेट टीबी टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉ0 गजेंद्र विक्रम सिंह ने क्षय रोग के निदान और उपचार पर व्याख्यान दिया ।
डॉ0 गजेन्द्र विक्रम सिंह ने निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक चिकित्सक को यह प्रयास करना चाहिए कि प्रत्येक चिन्हित नवीन क्षय रोगी का माइक्रो बायोलॉजिकल कन्फरमेशन अवश्य करें, इसके लिए सभी टीबी मरीज का नॉट परीक्षण अवश्य कराया जाना चाहिए, आईएमए अध्यक्ष डॉ0 मनोज गुप्ता ने क्षय रोग नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण अपील करते हुए प्राइवेट चिकित्सकों से आग्रह किया है कि वे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अधिक से अधिक क्षय रोगियों की पहचान कर उन्हें अधिसूचित करें, डॉ0 मनोज गुप्ता ने आईएमए के पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 संजीव यादव ने बताया कि मथुरा ने विगत वर्ष में क्षय रोग नियंत्रण में बड़ी सफलता हासिल की है, निजी चिकित्सकों के सहयोग से मथुरा ने लक्ष्य से अधिक क्षय रोगियों का चिन्हीकरण किया, पूरे प्रदेश में 112 प्रतिशत क्षय रोगियों को खोजकर अव्वल रहा, जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि यह उपलब्धि मथुरा के स्वास्थ्य विभाग और निजी क्षेत्र के चिकित्सकों के बीच मजबूत सहयोग का परिणाम है ।
कार्यक्रम में डॉक्टर्स फॉर यू संस्था के डॉ0 अंषुल खन्ना, डॉ0 शुभम ओझा, डॉ0 विजेंद्र तिवारी, डॉ0 विपिन, डॉ0 अनिल चौहान, डॉ0 देवेंद्र अग्रवाल, डॉ0 भूदेव, डॉ0 रोहताश, आईएमए सचिव डॉ0 योगेश, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 एके वर्मन, डॉ0 मोहित गुप्ता, डॉ0 अवधेश अग्रवाल, डॉ0 मीना सूद, डॉ0 एस0पी0 सिंह, डॉ0 बी0बी0 गर्ग, डॉ0 आशीष गोपाल, डॉ0 वर्षा तिवारी, डॉ0 एस0 बी0 अग्रवाल, डॉ0 संजीव जैन, सरोज, आजम खान, लाखन, अनिल चौहान, जिला क्षय रोग केन्द्र मथुरा से शिवकुमार, अखिलेश दीक्षित ने भी प्रतिभाग किया ।