![](images/678e9a43800b4.jpg)
ग्रामीण आजीविका मिशन : महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
ग्रामीण आजीविका मिशन : महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण
मथुरा । जिला प्रशिक्षण ग्राम्य विकास संस्थान दामोदरपुरा में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत सीएलएफ की संरचना एवं प्रबंधन (ओ0बी0ई0सी0) विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसके सत्र समापन में श्रीमती नीरज देवी डी. आर.पी, ने सभी प्रतिभागियों से सी0एल0एफ0 की संरचना प्रबंधन, कार्य प्रणाली जबाबदेही, एनआरएलएम मे संगठन, ढाँचा और उनके उद्देश्य की जानकारी दी गयी ।
इस मोके पर संस्थान के डॉ0 प्रियंका शर्मा जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने सी0एल0एफ0 की समितियों का प्रशिक्षण मे सदस्यों की जिम्मेदारी, निर्वहन कर्तव्य के बारे मे प्रतिभागियों को जानकारी दी सतेन्द्र अनुरागी, जिला मिशन प्रबंधक, श्रीमती कुसुम डी. आर. पी. श्री हरीश कुमार शर्मा सत्र प्रभारी द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। रीना ने फीडबेक देते हुए कहा यह प्रशिक्षण बहुत अच्छा रहा हमको बहुत कुछ मिला श्रीमती मंजू ने अपने फीड बेक मे कहा, मैं फेचरी ग्राम पंचायत ब्लॉक मथुरा से हूँ मेरा संगठन का नाम नारी शक्ति महिला की उपाध्यक्ष हूँ मुझे बहुत जानकारी मिली है ऐसे प्रशिक्षण समय समय पर होने चाहिए, इस मौके पर जीतेन्द्र, प्रवीन, विजय, रिंकू आदि उपस्थिति रहे ।