
दो छात्रों की हत्या से सहम गया पूरा मथुरा जनपद
दो छात्रों की हत्या से सहम गया पूरा मथुरा जनपद
एनएच के समीप बीएड का पेपर देने निकला था छात्र, मिला अधजला शव
-यमुना एक्सप्रेस वे के समीप राया क्षेत्र में बीए के छात्र का भी मिला शव
मथुरा । बुधवार को दो छात्रों की हत्या से मथुरा में सनसनी फैल गई, एक छात्र का शव यमुना एक्सप्रेस वे के समीप राया क्षेत्र में राया कट के पास बुधवार की सुबह मिला जबकि दूसरे क्षेत्र का शव आगरा दिल्ली हाईवे के समीप मिला है। पुलिस दोनों ही घटनाओं के खुलासे में जुटी है, शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया, टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाये।
मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में मिले बीएड के छात्र के अधजले शव के मामले में जांच के लिए पुलिस की पाँच टीम काम कर रही हैं। छात्र घर से बी.एड का पेपर देने के लिए छाता से मथुरा आया था पेपर देने के बाद वह वापस नहीं लौटा। छात्र का तीन दिन बाद शव अलवर पुल के पास अधजला शव बरामद हुआ, दोस्त की पार्टी में जाने की कहकर घर से गए बीए के छात्र की मथुरा में गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके शव को राया थाना क्षेत्र में मथुरा बरेली बाइपास स्थित गांव मल्हे के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया।
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए, मृतक के पास से एक मफलर मिला है। गले में चोट की निशान है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मांट थाना क्षेत्र के जनकपुरी गांव के रहने वाले रोहित कुमार बीएसएस कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। मंगलवार रात को वह घर पर एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में जाने की कहकर निकला। दोस्त को गिफ्ट में घड़ी देने के लिए पिता से 500 रुपये भी ले गए थे ।
बुधवार सुबह आठ बजे मथुरा बरेली बाइपास स्थित गांव मल्हे के समीप छात्र का शव सड़क किनारे पड़ा दिखाई दिया। पिता राजवीर ने बताया कि उनके बेटे रोहित के पास गांव के मनोज का फोन आया था। मनोज ही उसे किसी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में ले गया था। सुबह बेटे की हत्या की सूचना मिली। पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है और विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।