मांट टोल पर किसान नेताओं और कर्मचारियों में हुई भिड़न्त
मांट टोल पर किसान नेताओं और कर्मचारियों में हुई भिड़न्त
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला सचिव मानसिंह चौधरी से मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर स्थित टोल कर्मियों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार व अभद्रता के विरोध में बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन भानु के सैकड़ों आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने टोलकर्मियों के दुर्व्यवहार व अभद्रता के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए ज़ोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ।
भाकियू भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने बताया गया कि मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला सचिव मानसिंह चौधरी यमुना एक्सप्रेस वे से होकर बाजना से मथुरा जा रहे थे, तभी मांट टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों ने भारतीय भानु के जिला सचिव मानसिंह चौधरी की गाडी को मैसेज होने के बाद भी रोक दिया और उनसे दुर्व्यवहार करते हुए अभद्रता कर की गई, भाकियू भानु के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठैनुआ और जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पहलवान को लगी तो उन्होंने वुधवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ टोल कर्मियों के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार और अभद्रता के विरोध में टोल कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी प्रदर्शन किया गया ।
किसानों द्वारा नारेबाजी प्रदर्शन करने की सूचना मिलते ही मांट टोल प्लाजा के मेनेजर और मांट टोल चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच गये, जहां टोल प्लाजा के मैनेजर ने सैकड़ों आक्रोशित किसानों द्वारा मांट टोल प्लाजा पर किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर किसानों से बातचीत की और दोषी टोल कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन देने और भविष्य में ऐसा न किए जाने का भरोसा दिलाया, तब जाकर किसान शांत हुए और आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने प्रदर्शन को समाप्त किया, जिलाध्यक्ष देवेंद्र पहलवान, राष्ट्रीय सचिव विजयपाल सिंह चौधरी, रोहतास, माधव तेहरिया, अंकित तेहरिया, जगदीश रावत, भगवान सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गिरिराज सिंह हवलदार, अनिल सरपंच, किशनपाल सिंह चौधरी, विष्णु चौधर आदि मौजूद थे ।