
खाटू श्याम के भजनों पर झूमा जनसमूह
खाटू श्याम के भजनों पर झूमा जनसमूह
मथुरा। श्री यमुना महारानी सेवा समिति द्वारा खाटू श्याम की भजन संध्या एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान के सामने विरंगेश्वर महादेव जी की बगीची पर भजन संध्या का बडी संख्या में लोगों ने आनंद लिया। जगदीश बृजवासी एवं निहाल अग्रवाल ने अपनी आवाज से सबका मन जीत लिया। खाटू श्याम के भजनों पर भक्त देर रात तक झूमते रहे। हारा हूं बाबा सब तुझ पर भरोसा है जैसे भजनों पर सभी भक्तजन आनंदमय हो गए। बाद में प्रसादी का भी आयोजन किया गया। संस्थापिका पुष्पा बंसल, अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, मंत्री वंदना अग्रवाल, संरक्षिका कुसुम लता अग्रवाल, शालू अग्रवाल, लोकेश अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, बबीता, योगिता, पूनम, बिंदु, मिंटा, माधुरी, प्रिया, नीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, बीना अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, शिवानी खंडेलवाल, बबली भाटिया, राखी भाटिया आदि मौजूद रहे ।