
बिहार के राज्यपाल के नाम सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन
बिहार के राज्यपाल के नाम सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन
मथुरा। तथागत गौतम बुद्ध के आविर्भाव दिवस, बौद्धोत्सव, महापरिनिर्वाण (त्रिविध ) दिवस पर समता फाऊंडेशन एवं महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति मथुरा के तत्वावधान में अजय सनवाल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान मांग की गई कि बोधगया महाविहार पर बौद्धों का स्थाई रूप से अधिकार तय किया जाए।
सात सूत्रीय खुला मांग पत्र राज्यपाल बिहार एवं मुख्यमंत्री बिहार के नाम उपजिलाधिकारी डा. कंचन गुप्ता को सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान हाथों में बोधगया मुक्ति बोधगया बचाओ अनुच्छेद 25 का पालन करने की मांग के स्लोगन लिखी तख्ती लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर रमेश सैनी एवं महासचिव नरेश चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार सरकार बीटी एक्ट को तत्काल निरस्त करें और महाबोधि विहार को अन्य धर्म के अनुयायी की बात अनुच्छेद 25 का पालन करते हुए बौद्धों को महाबोधि विहार का अधिकार सौंपा जाए।
लुकेश कुमार राही ने कहा देश कि राज्य एवं केंद्र सरकार धार्मिक आजादी का उल्लंघन करवा रही है और सांप्रदायिक ताकतों को संरक्षण कर रही है। आंदोलन जारी रहेगा देश विदेश में महाबोध बिहार की मुक्ति के लिए आंदोलन किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान धनीराम बाबा प्रधान ,बृजलाल कामरेड, नरेश चौधरी,हरेंद्र कुमार बंटी, उमेश पाल बौद्ध, एसएन भारती, नरेश, बैजू वाल्मीकि, आकाश बाबू, राजू, पुष्पेंद्र शुक्ला, इंजी गौरव कुमार, एड विवेक कुमार, राज गब्बर, विजय कुमार, गोलू, हीरा चक्रवर्ती, राहुल सैनी, मुकेश सैनी अन्य लोग मौजूद रहे।