
भाकियू सुनील ने समस्याओं को लेकर होली गेट पर किया प्रदर्शन
भाकियू सुनील ने समस्याओं को लेकर होली गेट पर किया प्रदर्शन
मथुरा। आज भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने मथुरा महानगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग के लिए मथुरा महानगर के होली गेट चौराहे पर मथुरा वृंदावन नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। मथुरा वृंदावन के नगर आयुक्त शशांक चौधरी के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन मथुरा शहर कोतवाल देवपाल पुडीर को होली गेट चौराहे पर सोंपा।
ज्ञापन में मांग की गई की चौबिया पाडे के फटे मकानों की जांच,हंसराज कॉलोनी का रोड बनाने, वार्ड नंबर 12 पुष्प विहार कॉलोनी में सफाई कराने, मथुरा महानगर की जनता को गर्मी में पीने का मीठा पानी देने की मांग की गई। प्रदर्शन में यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, राष्ट्रीय महासचिव लक्ष्मण चौधरी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण भास्कर एडवोकेट, प्रदेश प्रमुख महासचिव उदयभान सिंह जाटव, किसान नेता प्रयागनाथ चतुर्वेदी, राष्ट्रीय सचिव एसके सारस्वत, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन श्याम पाठक, महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल शामिल थे। कल 13 मई को पूर्वाह्न11रू00 बजे मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय पर यूनियन के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे।