
अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र : धनगरों ने किया शक्ति प्रदर्शन
अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र : धनगरों ने किया शक्ति प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
मथुरा। धनगर समाज विकास समिति के तत्वावधान में जिले के धनगरों ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर धनगरों को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी करने की मांग की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। जो उनको सुविधा शुल्क दे देते हैं उनके धनगर अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाते हैं। जो गरीब हैं उनके प्रमाणपत्र जारी नहीं हो रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि महावन तहसील में 10 मई को आधा दर्जन धनगरों के अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र तहसीलदार ने जारी किए हैं लेकिन अन्य लोगों के जारी नहीं कर रहे हैं, यही हाल अन्य तहसीलों में भी देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष सतीश धनगर, सचिव रूपेश धनगर कर रहे थे, प्रदर्शन में चंद्र प्रकाश ब्रजवासी, मेदाराम, रामबाबू, दीपक, सौरव, शिवलाल, मुकेश, शिवसिंह, लखन सिंह, लोकेश, हरेकृष्ण, रामेश्वर, हरिओम, शिशुपाल सिंह, कल्याण सिंह, मोहन सिंह, महेश आदि थे।