
वार्ड में सडक बनवाने को दिये 25 ज्ञापन, नहीं हुई सुनवाई
वार्ड में सडक बनवाने को दिये 25 ज्ञापन, नहीं हुई सुनवाई
-नगर निगम ने चौबिया पाडा में फट रहे मकानों पर भी नहीं दिया ध्यान
मथुरा। भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं ने महानगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग करते हुए मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय के हाल मे ही जमीन पर धरने पर बैठ गए। अपर आयुक्त अनिल कुमार, चीफ इंजीनियर निर्माण विभाग जलकल ने सभी समस्याओं का समाधान एक हफ्ते में कराने का आश्वासन दिया। अपर आयुक्त अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, किसान नेता लुकेश कुमार राही ने संयुक्ता रूप से कहा कि मथुरा महानगर के वार्ड नंबर 16 हंसराज कॉलोनी मे रोड नहीं है।
यह कॉलोनी मथुरा वृंदावन नगर निगम में तो आती है लेकिन नगर निगम की कोई सुविधा नहीं है। रोड को बनवाने की मांग के लिए करीब 25 ज्ञापन मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय में दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। मथुरा महानगर के चौबिया पाड़ा क्षेत्र में मकान के फटने का सिलसिला निरंतर जारी है लेकिन अभी तक नगर निगम के अधिकारियों ने इस क्षेत्र की जांच तक नहीं कराई जिसकी हम निंदा करते हैं। मथुरा महानगर में जनता पैसे से मीठा पानी खरीदने को मजबूर है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव उदयभान सिह जाटव रमेश सैनी किसान नेता प्रयागनाथ चतुर्वेदी महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने कहाकि मथुरा महानगर के वार्ड नंबर 12 पुष्प विहार कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है सफाई कर्मचारी प्रतिदिन नहीं आते हैं। इस मौके पर प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मोहन श्याम पाठक रंजन भाटिया रामनाथ सिंह बाबा शिव बघेल विवेक कुमार आकाश कुमार आदि मौजूद थे।