
नगर निगम जनसुनवाई : 14 शिकायतों में से 8 का निस्तारण
नगर निगम जनसुनवाई : 14 शिकायतों में से 8 का निस्तारण
मथुरा । नगर निगम मथुरा वृन्दावन के प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले समाधान दिवस में जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया, मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा वृंदावन जोन कार्यालय में प्रातः 10 बजे से जनसुनवाई की गयी एवं भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में नगर आयुक्त द्वारा सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया, जनसुनवाई के दौरान नगर निगम में कुल 14 शिकायत प्राप्त हुयी जिनमें से 8 शिकायतों का निस्तारण टीम को भेजकर तत्काल करा दिया गया शेष लंबित छह शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, नगर आयुक्त द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्राप्त हुई शिकायत का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कराया जाये ।
जनसुनवाई में चंद्र प्रकाश पाठक अपर नगर आयुक्त, अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त, राकेश कुमार त्यागी सहायक नगर आयुक्त, कल्पना सिंह चौहान सहायक नगर आयुक्त, अनुज कौशिक सहायक नगर आयुक्त, अमरेन्द्र गौतम प्रभारी मुख्य अभियंता, मौ. अनवर ख्वाजा महाप्रबंधक जल एवं डा. गोपाल गर्ग नगर स्वास्थ्य, राम कैलाश अधिशासी अभियंता जल आदि अधिकारी उपस्थित रहे।