
डीएम ने की योजनाओं के लिए भूमि अर्जन प्रक्रिया की समीक्षा
डीएम ने की योजनाओं के लिए भूमि अर्जन प्रक्रिया की समीक्षा
नियमानुशार समन्वय स्थापित कर विभाग निकालें सभी समस्याओं का हल
मथुरा। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने जनपद मथुरा में भूमि अर्जन से संबंधित संचालित परियोजनाओं, प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अजय कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी सहित यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण, नेशनल हाईवे, परियोजना प्रबंधक कार्यदाई संस्था पीएनसी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने भूमि अर्जन से संबंधित चल रही परियोजनाओं और मामलों की समीक्षा करते हुए विभिन्न सड़क, रोड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बैठक में कहा कि किसी भी रुकावट या देरी की समस्या का तत्काल प्रभाव से निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के सभी चरण उचित समय पर पूरे हो। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि परियोजना से प्रभावित हितधारकों से समन्वय स्थापित करें। भूमि अधिग्रहण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि यह उचित समय पर और पारदर्शी तरीके से पूरी हो। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाएं। लंबित मामलों को चिन्हित करते हुए उन पर कार्यवाही अमल में लाई जाए।
बैठक के परिणामस्वरूप लंबित मामलों का जल्द से जल्द समाधान हो। परियोजना की समय पर प्रगति सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि संबंधित कार्यदाई संस्था के पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्रों के उप जिलाधिकारियों से संपर्क करें व नियमानुसार समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करे। उक्त कार्यों में लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। भूमि अर्जन से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कर जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन का दायित्व है।