
हेमेन्द्र हत्याकाण्ड : वैश्य महासम्मेलन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हेमेन्द्र हत्याकाण्ड : वैश्य महासम्मेलन ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हाई पावर कमेटी द्वारा की गई जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की लगाई गुहार
मथुरा । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के मथुरा जिलाध्यक्ष तथा व्यापारी नेता हेमेन्द्र गर्ग की हत्या के मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर आकाशवाणी के निकट एक विवादित भूमि की जाँच के लिये गठित हाई पावर कमेटी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर सोमवार को वैश्य महासम्मेलन जनपद मथुरा का प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह से मिला जिलाधिकारी को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ।
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री संजय गोविल, जिला महामंत्री जगत बहादुर अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल, युवा महानगर अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, मृतक के भाई राजेन्द्र अग्रवाल आदि ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि हेमेन्द्र गर्ग पिछले एक साल से अपनी जान को खतरा बताते हुए नामजद व्यक्तियों के खिलाफ शासन-प्रशासन तक एक सैकड़ा से अधिक प्रार्थना पत्र दे चुके थे लेकिन किसी भी स्तर पर उनकी आवाज नहीं सुनी गई और अन्ततः उनकी हत्या कर दी गई, हेमेंद्र की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले थाना गोविन्दनगर पुलिस तथा अन्य के खिलाफ कार्यवाही की जाये, साथ ही व्यापारी नेता की विधवा पत्नी को आर्थिक सहायता तथा एक पुत्र को नौकरी या व्यवसाय की व्यवस्था करने, पीड़ित परिवार को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने, इसके अलावा हेमू हत्याकाण्ड में शामिल सफेदपोश लोगों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने की मांग की गई, इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी मांगो पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर कार्यवाही करने का आश्वासान दिया है ।