
वृंदा चेरिटेबल ट्रस्ट ने निःशुल्क बांटे चिड़िया के घोंसले
वृंदा चेरिटेबल ट्रस्ट ने निःशुल्क बांटे चिड़िया के घोंसले
-विलुप्त हो रही गौरैया चिड़िया को बचाने का किया जा रहा प्रयास
मथुरा। वृंदावन सुनरख रोड स्थित एमआरसी वृंदा चौरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में विलुप्त हो रही गौरैया चिड़िया को पुनः प्राकृतिक स्वरूप में लाने के लिए हजारों घोसले निशुल्क बांटे गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ0 अभिषेक शर्मा ने बताया कि गौरैया चिड़िया पहले घरों में रहकर वहां अपने घोंसले बनाती थी लेकिन आज हम सभी ने अपने घरों को बंद कर दिया है जिसकी वजह से चिड़िया वहां प्रवेश नहीं कर रही है और वह विलुप्ति की कगार पर पहुंच गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी संघमित्रानंद सत्यमित्रानंद ने कहा कि जिसके घर में या घर के आसपास गौरैया चिड़िया निवास करती है उसके घर की समस्त बाधाएं नष्ट हो जाती है और घर में नई ऊर्जा का प्रवाह होता है और हमेशा शांति बनी रहती है इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि प्रकृति के लिए समर्पित रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हरिकृष्ण सारस्वत महाराज ने कहा कि जिस घर में गौरैया चिड़िया होती है उस घर के व्यक्ति कभी बीमार नहीं होते पक्षियों को दाना पानी देने से सारे ग्रह सही रहते हैं जिसका उदाहरण हमारा जैन समाज है,जो हमेशा पशु पक्षियों की सेवा करता रहता है जिसके कारण जैन समाज समृद्ध बना हुआ है।
कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर तपस्या शर्मा ने कहा कि हमारी तरफ से निशुल्क गौरैया की घोसला बनते जा रहे हैं कृपया करके अपने घर के आगे उन घोंसलो को लगाए जिससे गौरैया चिड़िया उसमें अपना घोंसला तैयार कर सके इसके साथ ही घर के आसपास चिड़िया के लिए दाना और पानी अवश्य रखें। कार्यक्रम में हरीश बंसल,लव मिश्रा, आकाश पाठक,रितु मिश्रा, नरेंद्र चतुर्वेदी,केतकी चौहान,डॉ प्रिया गुप्ता,डॉ अलका आदि मौजूद रहे।