World Tuberculosis Day: कोरोना की तरह संक्रामक नहीं, लेकिन Corona से ज्यादा घातक है TB
इंदौर। मेडिकल साइंस और तकनीकी तौर पर इतना विकसित होने के बाद भी भारत में टीबी (World Tuberculosis Day) एक घातक रोग बना हुआ है। हर साल हजारों लोगों की टीबी से मौत हो जाती है, वहीं दुनिया में टीबी से मरने वालों का आंकड़ा लाखों में है। यह कोरोना और एन2एच3 एन्फुल्एंजा का दौर है, ऐसे में टीबी और तमाम तरह के फ्लू के लक्षणों में कैसे अंतर करना है और इसके साथ ही टीबी जैसे संक्रामक और घातक रोग से कैसे बचना है यह जानना बेहद जरूरी है।हर रोज आ रहा एक मरीज : डॉ तनय ने बताया कि मेडिकल में एडवॉन्स तकनीक के बावजूद टीबी जैसी घातक बीमारी लगातार बढ़ रही है। यह एक संक्रामक बीमारी है। अस्पताल में हर रोज एक मरीज टीबी का आ रहा है। देश में आज भी हम टीबी में चौथे स्थान पर आते हैं। यह इसलिए ज्यादा घातक है, क्योंकि इसका इलाज लंबे समय तक चलता है और कई बार लोग इलाज को अधूरा ही छोड़ देते हैं। वहीं, ज्यादा जनसंख्या होना भी इसकी एक वजह है।