
गोविन्द नगर सड़क का नवागत नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
गोविन्द नगर सड़क का नवागत नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
-मुख्यमंत्री ग्रीन रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम के तहत बन रही है सडक
मथुरा। गुरूवार को नवागत नगर आयुक्त जग प्रवेश ने अर्बन रोड़ इन्फ्रास्टचर डेवलपमेन्ट एजेन्सी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रीन रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट स्कीम के तहत निर्माणाधीन गोविन्द नगर सड़क का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य देखा। उन्होंने साइट का स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मैप का अवलोकन कर प्लान की जानकारी ली गई। कार्यदाई संस्था को रोड का निर्माण कार्य समय अंतर्गत करने के निर्देश दिए।
नवागत नगर आयुक्त जग प्रवेश ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी को मार्ग पर हो रहे अतिक्रमण को नियम अनुसार हटाने की कार्रवाई के निर्देश दिए, बताया कि समय समय पर कार्य की प्रगति का निरीक्षण नगर आयुक्त द्वारा किया जाएगा, साथ ही कार्य में लगे सभी संबंधित विभाग के अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि मौके पर उपस्थित रहकर अपने पर्यवेक्षण में कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें, निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी, महाप्रबंधक जलकल मोहम्मद अनवर ख्वाजा, मुख्य अभियंता अमरेंद्र गौतम, अवर अभियन्ता मुनि देव एवं मैसर्स नेशनल हाईवें कन्स्ट्रक्शन के प्रतिनिधि एवं अभियंता उपस्थित रहें।