
नौहझील : लोक निर्माण विभाग ने फिर से हटवाये अतिक्रमण
नौहझील : लोक निर्माण विभाग ने फिर से हटवाये अतिक्रमण
मथुरा । कस्बा नौहझील में बुधवार दोपहर को लोक निर्माण विभाग ने व्यापारियों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण 13 तारीख को हटाया, इस दौरान विभाग के अधिकारियों से व्यापारियों की नोक झोंक भी हुई, विभाग के अधिकारियों द्वारा पक्का निर्माण हटाने को 3 दिन का समय दिया गया था जिसके बाद 3 दिन के बाद विभाग ने नोटिस भी दिए थे नोटिस में भी टाइम दिया गया था।
बुधवार दोपहर लोक निर्माण विभाग के एई बृजेश शर्मा,जेई अदीप सिंह दो जेसीबी के साथ नौहझील मथुरा रोड पर पहुंचे और चामड चौराहा पर नपत की जिसमें नपत सड़क बीच किनारे से 31 फीट पर निशान लगा दिया ।नपत पक्की दुकानों के अंदर पहुंची। निशान लगाकर विभाग ने व्यापारियों को अपने पक्के निर्माण को तोड़ने का टाइम दिया और कहा अगर नहीं तोड़ा तो विभाग द्वारा जेसीबी से ध्वस्त कर दिया जाएगा। विभाग के एई बृजेश शर्मा ने बताया कि 31 फुट की नपत कर व्यापारी स्वयं अपनी दुकान को तोड़ दें अन्यथा फिर से कार्रवाई की जाएगी।