
बीएसए कॉलेज की जमीन और करोडों के घोटाले, परिषद सख्त
बीएसए कॉलेज की जमीन और करोडों के घोटाले, परिषद सख्त
-प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, न्यायसंगत व निष्पक्ष जांच और वसूली की मांग
मथुरा । बीएसए (पी.जी.) कॉलेज में हुए करीब 40 करोड़ रुपये के घोटाले और कॉलेज की मूल्यवान भूमि के अवैध पट्टे से जुड़े गंभीर मामलों को लेकर अब पुरातन छात्र परिषद भी सक्रिय हो गई है, परिषद के अध्यक्ष चौ0 कृष्णवीर सिंह और सचिव शैलेश मिश्रा ने कॉलेज प्राचार्य को एक औपचारिक पत्र लिखकर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की माँग की है ।
पत्र में परिषद ने प्राचार्य की अब तक की शैक्षिक और संस्थागत प्रगति के लिए सराहना करते हुए कॉलेज के खातों से करोड़ों रुपये का गबन और कॉलेज की बेशकीमती भूमि का निजी संस्थानों को अवैध रूप से सौंपे जाने पर अत्यंत चिंता व्यक्त की है, बीएसए कॉलेज की करोड़ों की सम्पत्ति को निजी संस्थाओं द्वारा स्वार्थवश उपयोग में लाना और अवैध पट्टों पर देना एक सुनियोजित षड्यंत्र प्रतीत होता है, करीबन ₹40 करोड़ की धनराशि जो गरीब छात्रों की फीस और कॉलेज विकास के लिए थी वह खुर्दबुर्द की जिस पर आज तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
बीएसए कॉलेज के प्राचार्य को शासन का प्रतिनिधि मानते हुए परिषद ने कहा है कि नैतिक और प्रशासनिक जिम्मेदारी के अंतर्गत त्वरित कार्यवाही आवश्यक है, पुरातन छात्र परिषद ने मांग की है कि इस प्रकरण की न्यायसंगत और निष्पक्ष जांच कराकर संबंधित दोषियों के विरुद्ध आपराधिक मुकदमा पंजीकृत किया जाए, साथ ही महाविद्यालय की जमीन को पुनः कॉलेज प्रशासन के नियंत्रण में लाया जाए और घोटाले की गई पूरी धनराशि की वसूली की जाए। यह पत्र ऐसे समय में सामने आया है जब अभिभावक संघ, शिक्षक संघ और छात्र संगठनों में भी इस घोटाले को लेकर रोष है ।