
सनसनीखेज : दुकान पर चलता मिला पाकिस्तान निर्मित पंखा
सनसनीखेज : दुकान पर चलता मिला पाकिस्तान निर्मित पंखा
-थाना गोवर्धन अंतर्गत राधाकुंड क्षेत्र का है मामला, पुलिस और एलआइयू भी हुई सक्रिय
मथुरा । राधाकुंड क्षेत्र में एक दुकान पर लगे पंखे पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ है। यह बात आसपास के लोगों को पता चली। भारत और पाििकस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते जल्द यह पंखा सुर्खियों में आ गया। मेड इन पाकिस्तान लिखे पंखे के फोटो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गये। लोगों ने तरह तरह के कमेंट और अरोप लगाना भी शुरू कर दिया।
पाकिस्तान के सामान का उपयोग रोहिंग्या और बंग्लादेशी नागरिक जो अवैधरूप से यहां रह रहे हैं वह कर रहे हैं, इन्हें से यह पंखा इस दुकान तक पहंुचा है। इसकी शिकायत एसएसपी तक पहुंच गई। स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दे दी थी। यह पंखा एक महिला साधु द्वारा दुकान पर प्रयोग में लाया जा रहा था। पंखा काफी पुराना नजर आ रहा है और बजन में भी भारी है। मामले की सूचना मिलते ही गोवर्धन पुलिस और एलआईयू टीम मौके पर पहुंच गई। हाल ही में मथुरा के नौहझील में एलआईयू ने ईंट भट्टों से 68 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।
पाकिस्तान निर्मित पंखा मिलने के बाद अब एक नई मांग जोर पकड सकती है। लोगो ने संदिग्ध दिख रहे साधुवेश धारियों के खिलाफ आवाज उठाई है। नगर पंचायत के भाजपा सभासद भोला दुबे और भुवनेश शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से साधु वेश में कई बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं। उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि पाकिस्तानी पंखे की जानकारी मिली है। पंखे के स्रोत की जांच के लिए एलआईयू और गोवर्धन पुलिस पूछताछ कर रही है ।