
बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन
बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर भाकियू ने सौंपा ज्ञापन
मथुरा । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने कोसीकलां क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में अनियमितता को लेकर विद्युत मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित उपजिलाधिकारी छाता को ज्ञापन देकर समस्या के निदान की मांग की, शुक्रवार को किसान नेता एवं युवा मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में एसडीएम श्वेता सिंह को कोसीकलां सहित पूरे क्षेत्र में बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण हो रही समस्याओं के संदर्भ में सूबे के विद्युत मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न आने से घरों में पेयजल संकट से नागरिकों का हाल बेहाल है, किसानों को फसलों के लिए पानी नहीं मिल पाने से काफी नुकसान हो रहा है। ज्येष्ठ की भीषण आग उबलती गर्मी में बच्चे एवं बुजुर्गाे को काफी परेशानी हो रही हैं जिससे मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर जनता की समस्या का अतिशीघ्र निदान नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में अमरचंद, ठाकुर जयसिंह, रामसिंह, चंद्रपाल, रामहेत चौधरी आदि शामिल रहे।