
गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, उखड गई निर्माणाधीन सडक, आक्रोश
गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल, उखड गई निर्माणाधीन सडक, आक्रोश
-पीएम सड़क योजना के तहत कारब पचावर मार्ग का हुआ था निर्माण
मथुरा। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बने कारव पचावर मार्ग का 400 मीटर का हिस्सा जर्जर हालत में पड़ा हुआ है। जिसको बनाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य सत्यपाल चौधरी के नेतृत्व में राजीव भवन स्थित आरईएस के अधिशासी अभियंता कन्हैया लाल से मिले। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद आरईएस के एक्सईएन के ग्रामीणों को अश्वस्त किया कि वे शासन को उनकी बात पहुंचाएंगे और सड़क के जर्जर हिस्से को बनवाने का प्रयास करेंगे।
कारब के प्रधान सुशील चौधरी ने बताया कि कारव पचावर मार्ग पर 400 मीटर का टुकड़ा काफी जर्जर है। इसमें वर्षा के दिनों में पानी भर जाता है। जिससे वाहन चालकों व स्थानीय नागरिकों को काफी परेशानी हो रही है। जिला पंचायत सत्यपाल चौधरी ने बताया कि कारव पचावर मार्ग को ठीक कराने की मांग को लेकर आरईएस के एक्सईएन से मिले। उन्होंने कहा कि इस मार्ग को ठीक कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। उसके बाद मार्ग ठीक करा दिया जाएगा। इस अवसर पर कारव के ग्रामीण राजू सारस्वत, मोहन चौधरी, अशोक कुमार, श्याम प्रकाश, राजवीर, रामभरोसी आदि शामिल थे।