
एसएसपी से ग्रामीणों ने की पुंलिस की ही शिकायत
एसएसपी से ग्रामीणों ने की पुंलिस की ही शिकायत
-श्मशान भूमि पर कब्जा कराने में पुंलिस की भूमिका पर उठाए सवाल
मथुरा। नौहझील क्षेत्र के गांव हसनपुर के ग्रामीण पुलिस की ही शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंच गये, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस की मदद से गांव के दबंग उनके शमशान की भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। श्मशान दलितों का है, हमलावर लोग ताकतवर हैं इसलिए यह मामला कभी भी बडा हो सकता है, शमशान भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर ग्रामीणों एसएसपी से शिकायत करने पहुंचे।
गांव हसनपुर निवासी ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शमशान घाट है, कुछ दबंग लोग श्मशान भूमि को कब्जाना चाहते हैं, पहले इसमें एक कोने में मंदिर बना दिया, फिर कमरा बना दिया। 2021 में एक और मूर्ति लगाने का प्रयास किया जिसको प्रशासन ने रुकवा दिया, 23 मई की रात आठ बजे कुछ नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों ने दीवार व फाटक लगाने का प्रयास किया। इलाका पुलिस व डायल 112 नंबर पर सूचना दी, तब पुलिस द्वारा काम रुकवा दिया गया।
काम रुकने पर इस मामले का नेतृत्व कर रही महिला ने जातिसूचक शब्द कहे और देख लेने की धमकी दी। लगातार कब्जे का प्रयास कर रहे लोग दबंग हैं जबकि अनुसूचित जाति के लोगो उनका विरोध कर रहे हैं। इस लिए कभी भी बडा हादसा हो सकता है। शुक्रवार सुबह फिर फाटक लगाने का शुरू कर दिया है। हसनपुर चौकी पुलिस को फोन किया उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपनी बात बतायें काम नहीं रुकवाया। चौकी प्रभारी हसनपुर की सह से से ये लोग कब्जा करने का काम कर रहे हैं।