
गिरिराज मुकुट मुखारविंद में गर्भगृह के फर्श का हुआ जीर्णाेद्धार
गिरिराज मुकुट मुखारविंद में गर्भगृह के फर्श का हुआ जीर्णाेद्धार
मथुरा । गोवर्धन के सुप्रसिद्ध मन्दिर मुकुट मुखारबिंद मानसी गंगा में गर्भगृह में लगे फर्श का पुनः जीर्णाेद्धार का उद्घाटन वरिष्ठ न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय प्रथम राजीव मिश्रा ने शिला पट्टिका का अनावरण कर मंदिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया ।
रविवार को अपर जिला जज प्रथम आर के पांडे जी, अपर जिला जज ब्रह्मतेज चतुर्वेदी जी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज, सिबिल जज जूनियर डिवीजन गौरव सिंह सहित चरण सेवक नन्नू मल राधेश्याम, शशि जिंदल, पीके जिंदल, लक्ष्मी जिंदल, राहुल जिंदल, जूही, रितेश जिंदल सहित सभी आगन्तुकों ने आचार्य श्रीजी पीठाचार्य मनीष बाबा के सानिध्य में विधि विधान से दूध, दही, घी, शहद एवं गंगाजल से गिरिराज प्रभु का पूजन किया एवं वस्त्र धारण कराए।
मंदिर रिसीवर कपिल चतुर्वेदी ने बताया कि करने वाले गिरिराज प्रभु, कराने वाले गिरिराज प्रभु के भक्त। गिरिराज जी में भक्तों द्वारा निरंतर सेवा चलती रहती है। गिरिराज जी की प्रेरणा से फिरोजाबाद से गिरिराज महाराज के अनन्य भक्त पी के जिंदल जी एवं परिजनों द्वारा ठाकुरजी के निज गर्भगृह के फर्श की सेवा की गई है। इस अवसर पर शुभ्रा मिश्रा, रुचिर मिश्रा, राघव मिश्रा, रामश्रृंगार त्रिपाठी, मंदिर प्रबंधक चन्द्रविनोद कौशिक, बंशीलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह, सुनील, सौरभ शर्मा, जगदीश शर्मा, एलान शर्मा, बिज्जू शर्मा, भारत शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।