
चौकीदार ने कर्तव्य निष्ठा निभाते हुए गंवाई जान, नहीं होने दी फैक्ट्री में चोरी
चौकीदार ने कर्तव्य निष्ठा निभाते हुए गंवाई जान, नहीं होने दी फैक्ट्री में चोरी
-थाना छाता क्षेत्र में बंद पडी असर एग्रो मील में 22 मई की रात को हुई थी वारदात
मथुरा । गत दिनों 22 मई की रात को छाता क्षेत्र में हाइवे किनारे बंद पडी असर एग्रो धान मील में बदमाशों ने एक चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी, उस रात चौकीदार ने कर्तव्य निष्ठा की मिसाल कायम की, अपने जीते जी चौकीदार ने फैक्ट्री में चोरी नहीं होने दी, चौकीदार की हत्या करने के बाद बदमाशों के पैर उखड़ गए और वह भाग निकले, जिस समय यह वारदात हुई फैक्ट्री में दो चौकीदार थे, वहीं दूसरे चौकीदार ने बदमाशों का उतना विरोध नहीं किया ।
पुलिस के मुताबिक दोनों चौकीदारों को बदमाशों ने बांध दिया था, एक चौकीदार इसके बाद शांत हो गया जबकि दूसरा चौकीदार बदमाशों का लगातार यथासंभव विरोध करता रहा, इसके बाद बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी लेकिन वह फैक्ट्री में चोरी नहीं कर सके, घटना को अंतरराज्यीय बदमाशों के गिरोह ने अंजाम दिया था। घटना के खुलासे के लिए एसएसपी श्लोक कुमार ने अलग-अलग आधा दर्जन टीमों का गठन किया था, 25 मई की रात को बदमाशों के गिरोह के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ लम्बी चली। दो स्थानों पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई, इस दौरान कुल पांच बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए जबकि गिरोह के तीन अन्य बदमाश अभी भी फरार है, पुलिस पूुरे गिरोह की तलाश में है।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना हाइवे पुलिस द्वारा सबसे पहले गिरफ्तार किये गये दो बदमाशें ने बताया कि फैक्ट्री की सुरक्षा में मौजूद दो गार्डों ने बदमाशों को देख लिया था विरोध करने लगे, शोर मचाने लगे इस पर बदमाशों द्वारा उनको बांध दिया गया लेकिन उनमें से एक गार्ड द्वारा ज्यादा शोर मचाने व विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी थी, लोग मृतक चौकीदार बद्री (उम्र 42 वर्ष), निवासी ग्राम नरी, थाना छाता की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि भले ही नियम कानूनों के हिसाब से मृतक चौकीदार को वह मान सम्मान नही मिले जो जिसका वह हकदार है लेकिन उसने अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी बहादुरी से अंजाम दिया है, ऐसे लोगों की बहादुरी को समाज में सम्मान मिलना चाहिए, आमजनों के साथ ही पुलिस प्रशासन को कर्तव्यनिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए।