
सपा सांसद रामजीलाल सुमन नही पहुंच सके गांव भूरेका
सपा सांसद रामजीलाल सुमन नही पहुंच सके गांव भूरेका
-नौहझील क्षेत्र के भूरेका में पीडित परिवार से मिलने का था कार्यक्रम
मथुरा। नौहझील क्षेत्र के गांव भूरेका में 20 मई को दलित की शादी में डीजे बजाने पर दबंगों द्वारा की गयी मारपीट की घटना की गूंज प्रदेश की राजधानी तक गूंजी। कार्यवाही के बावजूद इस तरह की घटनाओं का राजनीतिक लाभ लेने की होड सी मच जाती है। घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल का गठन किया।
प्रतिनिधिमंडल को नौहझील क्षेत्र के गांव भूरेका में उस पीड़ित परिवार से मुंलाकात करनी थी जिसकी बेटियों की बारात में हुड़दंगियों ने जमकर हुड़दंग मचाया था, सपा का प्रतिनिधिमंडल भूरेका के लिए निकाल जरूर लेकिन जैसी कि उम्मीद थी जिला प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को गांव तक पहुंचने और पीड़ित परिवार से मिलने का मौका नहीं दिया। इसके बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। रामजीलाल सुमन को उनके आवास पर ही बैरिकेडिंग कर रोक लिया गया।
पुलिस बल ने प्रतिनिधिमंडल को रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास वाली कॉलोनी से बाहर नहीं आने दिया। कई घंटे पुलिस उन्हें रोक कर बैठी रही। इस प्रतिनिधिमंडल में राम जी लाल सुमन के साथ साथ मथुरा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला महासचिव सुभाष श्री पाल, प्रदीप चौधरी, जिला उपाध्यक्ष दिगंबर सिंह जाटव, पूजा गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबा साहब बहिनी बृजमोहन राही, प्रदेश सचिव महावीर सिंह आदि थे।