मथुरा : मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट का हुआ उद्घाटन

मथुरा : मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट का हुआ उद्घाटन
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्देव, सोनई, राया मथुरा पर एमएनसीयू स्थापित
-एमएनसीयू मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को कम करने में साबित होंगे महत्त्वपूर्ण  
    मथुरा । बुधवार को मातृ एवं नवजात शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत मथुरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्देव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया में अत्याधुनिक मदर न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एमएनसीयू) का शुभारंभ किया गया है जिनका उद्घाटन मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह और डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा किया गया, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार की यूनिट्स मातृ एवं नवजात मृत्यु दर को कम करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, यह हमारे स्वास्थ्य तंत्र को अधिक सक्षम और संवेदनशील बनाती हैं ।


    इस अवसर पर डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि यह यूनिट ना केवल जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता का परिचायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सहयोगात्मक प्रयासों से हम सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा दे सकते हैं, उन्होंने कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब और स्वास्थ्य विभाग की साझा पहल की सराहना की। यह एमएनसीयू उत्तर प्रदेश में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की एक राज्यव्यापी पहल का हिस्सा है। इसका उद्देश्य माताओं और नवजातों को सुरक्षित, सुलभ और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
    मुख्य चिकित्सा अधिकारीडॉ0 अजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह यूनिट उन माताओं और नवजात शिशुओं को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध देखभाल प्रदान करने हेतु स्थापित की गई है, जिन्हें प्रसव के बाद विशेष चिकित्सीय देखभाल की आवश्यकता होती है। इसमें प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी, जीवन रक्षक उपकरण, और विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि जच्चा-बच्चा की जान बचाई जा सके और उनकी देखभाल में कोई कमी न रहे, इस यूनिट की स्थापना में कम्युनिटी एम्पावरमेंट लैब ( सीईएल) द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया है, संस्था ने स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण, प्रोटोकॉल विकास, यूनिट डिज़ाइन और संचालन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।


     इस दौरान मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार वर्मा से सभी केंद्रों पर भर्ती बच्चों  की संख्या की जानकारी ली जिस पर अवगत कराया गया है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्देव में 4 बच्चे, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 1 बच्चा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई में 1 बच्चा भर्ती है, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार, उप जिलाधिकारी महावन कंचन, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्देव डॉ0 बिजेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राया डॉ0 शशि शेखर, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनई डॉ0 विपिन कुमार, डिप्टी कलेक्टर वैभव गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी, तहसीलदार सदर सौरभ यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
About Loktantra

भारत दुनियाभर का एक मात्र ऐसा लोकतांत्रिक देश है जो जनसंख्या एवं क्षेत्रफल के आधार पर एक अहम स्थान रखता है हमारे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था भी बेमिसाल है यहां ग्राम ,मोहल्ला स्तर से लेकर जनपद, प्रदेश व देश स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित है। राज्य व केंद्रीय शासन द्वारा देश के प्रत्येक जनता की समस्याओं का ध्यान रखते हुए प्रशासनिक व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाती हैं |लोकतंत्र का आगाज उसी लोकतंत्रिक व्यवस्था की कड़ी के रूप में प्रत्येक नागरिक की आवाज का आगाज करते हुए समाचार प्रसारित कर शासन प्रशासन तक समस्याओं को प्रदर्शित कर व शासन-प्रशासन की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में सजग है।

Total Users: 957227
Get In Touch

Office : faujadar market, opp. Patiram mandir, sonkh road, krishna nagar, mathura-281004

7417674275

[email protected]

Copyright ©2025 InzealInfotech. All rights reserved.