
एक्सप्रेस वे : कार से बरामद हुआ 1.5 करोड कैश और करीब आधा किलो सोना
एक्सप्रेस वे : कार से बरामद हुआ 1.5 करोड कैश और करीब आधा किलो सोना
-गिरफ्तार मथुरा के सर्राफा कारोबारी की कार से हुई बरामदगी, आयकर विभाग ने शुरू की जांच
मथुरा। थाना मांट पुलिस व आयकर विभाग टीम की संयुक्त कार्यवाही ने एक व्यक्ति से भारी मात्रा में कैश व सोना बरामद किया गया है। संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 28 मई की शाम करीब छह बजे यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर चेकिंग के दौरान दीपक पुत्र हरिकिशन निवासी माधव कुंज मसानी रोड थाना गोविंद नगर को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार अभियुक्त के कार संख्या यूपी 85 सीएस 5864 (स्विफ्ट) से एक करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपये (1,49,10,000) व 452 ग्राम सोना बरामद हुआ, अभियुक्त से हुई बरामदगी के आधार पर आयकर विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गयी।
कार्यवाही करने वाली टीम में निरीक्षक जसवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मांट, लोकेश उपरेती (आईटीओ) आयकर विभाग आगरा, घनश्याम राठौर (इन्सपैक्टर) आयकर विभाग आगरा, संदीप गुप्ता (इन्सपैक्टर) आयकर विभाग आगरा, शिवम श्रीवास्तव (इन्सपैक्टर) आयकर विभाग आगरा, एसआई भुवनेश कुमार चौकी प्रभारी टोल थाना मांट आदि थे। कार में सोने के बिस्कुट मिले। मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र के माधव कुंज निवासी दीपक खंडेलवाल दिल्ली से चांदी लाकर आगरा में बेचते हैं। वह चांदी बिक्री के रुपये लेकर दिल्ली जा रहे थे। सूचना पर मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह से टोल प्लाजा पर नाकाबंदी कराई। मथुरा की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली। उसमें रुपये मिलने की सूचना पर आगरा से आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।