
नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 मोतिया बिन्द के हुए ऑपरेशन
नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 मोतिया बिन्द के हुए ऑपरेशन
-फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने किया आयोजन, दवा व चश्मों का वितरण
मथुरा । कल्याणं करोति संस्था द्वारा चलाये जा रहे श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय में आज शिविर के समापन पर शहर से फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों को नेत्र रोगियों को चश्मा व दवा वितरण किया गया। सिद्धि विनायक भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ समापन शिविर का प्रारम्भ संत स्वामी महेशानन्द सरस्वती ने किया। स्वामी जी ने कहा कि जीवन मे ज्योति के बिना अंधकार है और कल्याणं करोति जैसी संस्थाएं समाज के बंधुओं को वर्षाे से सेवा का कार्य करती आ रही हैं।
प्रो0 ह्रदयेश ने नेत्र रोगियों से कहा कि आप अपने गाँव मे आस पड़ोस में इस बात का प्रचार करें कि अगर कोई मोतिया बिन्द का रोगी है तो वह अस्पताल में आकर सेवा का लाभ ले। प्रतिवर्ष 16 हजार के लगभग नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन इस अस्पताल में होते हैं। कल्याणं करोति के निदेशक सुनील शर्मा ने कहा कि हमने 250 बैड का नया हॉस्पिटल भी समाज के सहयोग से तैयार किया है।और आधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिये हम प्रतिबद्ध हैं।
फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि कल्याणं करोति लंबे समय से समाज की सेवा कर रही है। मूक बघिरों की सेवा एक जटिल चुनोती है जिसे कल्याणं करोति ने बखूबी निभाया है। जिला उपाध्यक्ष रामदास चतुर्वेदी ने कहा कि सेवा का यह क्रम समाज मे लोगों को प्रेरित करता है, दानदाताओं का पैसा सही कार्य मे सही जगह लग रहा है, कन्हैयादास ने कहा कि मैं बचपन से कल्याणं करोति के सेवा कार्याे का साक्षी हूँ।यह कार्य प्रशंसनीय और अनुकरणीय हैं। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष रासबिहारी अग्रवाल, महानगर महामंत्री सौरभ अग्रवाल, कन्हैयादास ,केमिकल व्यवसायी सोमेंद्र शर्माआदि रहे। संचालन संस्था के संयुक्त सचिव निरुपम भार्गव ने किया।