
भाजपा नेता धर्मपाल सिंह ने किया डॉ0 राकेश चतुर्वेदी की पुस्तक का विमोचन
भाजपा नेता धर्मपाल सिंह ने किया डॉ0 राकेश चतुर्वेदी की पुस्तक का विमोचन
-शिक्षक डॉ0 राकेश चतुर्वेदी द्वारा लिखित पुस्तक में 21 परमवीर चक्र विजेता शूरवीरों का है वर्णन
मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मथुरा निवासी डॉ. राकेश चंद्र चतुर्वेदी द्वारा अभी हाल में ही ऑपरेशन सिंदूर द्वारा पाकिस्तान के आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किये जाने पर प्रेरित होकर भारत के 21 परमवीर चक्र विजेता शूरवीरों पर एक पुस्तक लिखी है। जिसका विमोचन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह द्वारा लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर किया गया ।
डॉ0 राकेश चंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि जिस प्रकार शुरू से ही पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत करता आया है, और भारतीय सेना ने हमेशा ही अपने पराक्रम और वीरता से उसको मुँहतोड़ जबाब दिया है। आज पूरी दुनिया देख रही है कि भारत आज पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है। भारत की बेटियों ने आतंकियों और उनके सरपरस्तों को ऑपरेशन सिंदूर से करारा जवाब दिया है। हमने उनके कई एयरबेस तबाह करके दिखा दिया कि भारत कब क्या कर सकता है। कितनी तेजी से कर सकता है, कितना सटीक कर सकता है। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने भारत के शूरवीरों पर एक पुस्तक लिखी है। डॉ चतुर्वेदी एनसीआरटी के पूर्व सदस्य रहे हैं और उनको राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान पुरस्कार भी सरकार द्वारा प्राप्त है। इस दौरान पुस्तक विमोचन में राहुल सारस्वत, सुधांशु खंडेलवाल, योगेंद्र वर्मा, आकाश चौधरी, अंशुल यादव, शैलू चौधरी, उमेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।