
अधिकारियों ने की ठा. बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामीजनों से वार्ता
अधिकारियों ने की ठा. बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामीजनों से वार्ता
मथुरा । विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण और मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ सेवायत गोस्वामियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है, इसी बीच मंदिर परिसर में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेश पांडे, डीएम चंद्रप्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार आदि अधिकारियों ने मंदिर सेवायतों से मुलाकात की, बैठक में मौजूद मंदिर के गोस्वामीजनों ने कहा है कि वह सैकड़ों वर्षों से मंदिर की सेवा एवं पूजा-अर्चना करते चले आ रहे हैं ।
सेवायतों ने कहा है कि यह उनके अधिकार का हनन हो रहा है और सरकार जबरदस्ती निजी संपति को हासिल करने पर आमदा है, विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर भी सेवायतों के साथ मिलकर प्रदर्शन का समर्थन कर रहे है, वही विरोध प्रदर्शन कर रहे सेवायत काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जता रहे है, मन्दिर के सेवायतों ने अधिकारियों से कहा कि मंदिर की व्यवस्था में कोई कमी नहीं है सारी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है और इसमें सरकार का हस्तक्षेप केवल विवाद को बढ़ावा देना है।