
चौमुहां ब्लॉक में सम्पन्न हुआ महिला सम्मेलन
चौमुहां ब्लॉक में सम्पन्न हुआ महिला सम्मेलन
मथुरा । चौमुहां विकास खंड सभागार में महिला सम्मेलन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंडित शोभाराम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के त्रिशताब्दी वर्ष को बड़े उल्लास के साथ मनाया। वरिष्ठ भाजपा नेता व चौमुहां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शोभाराम शर्मा ने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर भारत के मराठा शासकों में से एक थीं, जिन्होंने मालवा क्षेत्र (मध्य भारत) में होल्कर राजवंश की स्थापना की। वे अपनी देशभक्ति, प्रशासनिक कुशलता, और सामाजिक सुधारों के लिए जानी जाती हैं ।
उन्होंने कहा आज भाजपा की मोदी, योगी सरकार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के जगह जगह जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें जागरूक करने का काम कर रही। मंडल अध्यक्ष मुरारीलाल सिसोदिया ने कहा कि अहिल्याबाई को एक आदर्श शासक के रूप में जाना जाता है, जो न्यायप्रिय, धर्मपरायण और परोपकारी महिला की एक मिसाल थी। अहिल्याबाई का जीवन और कार्य आज भी लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं, इस अवसर पर आरपी सिंह, सीडीपीओ वंदना शर्मा, सियाराम , धीरज शास्त्री, कुलदीप,मुरारी प्रधान, राकेश कर्दम, इमरान खान, मुकेश शर्मा ,अख्तर अली, अशोक, शुभम सिंह, मुकेश प्रधान, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन पवन कुमार वार्ष्णेय ने किया।