
बांके बिहारी मंदिर : गोस्वामी समाज की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
बांके बिहारी मंदिर : गोस्वामी समाज की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
-बांके बिहारी कॉरिडोर बनने से महिलाओं में भी है भारी आक्रोश, जताया विरोध
मथुरा । श्री बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर एवं न्यास ट्रस्ट का विरोध लगातार तेज होता जा रहा है, शनिवार को मंदिर के गोस्वामी परिवार की महिलाएं भी प्रदर्शन करने के लिए घरों से बाहर निकल गयी और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, बांके बिहारी मंदिर के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुई महिलाओं ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर सरकार का अधिग्रहण नहीं होने देंगे चाहे इसके लिए उनको अपनी जान देनी पड़े।
शनिवार को राजभोग आरती के बाद बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी परिवार की महिलाएं मंदिर के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर अपनी पारंपरिक पहनावे में प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना था कि हम सभी स्वामी हरिदास के वंशज है बांके बिहारी हमारे है और हम बांके बिहारी के, उन्होंने कहा कि बांके बिहारी को उनसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है अगर सरकार ने ऐसा किया तो वह अपने शरीर को यहीं पर न्यौछावर कर देंगे, वह यही नहीं रुकी आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि वृंदावन में कुंज गलियों के सिवा कुछ नहीं है वृंदावन में सप्त देवालय हैं और सारे सप्त देवालय प्राइवेट है।
प्रदर्शन कर रही महिला रेणु गोस्वामी का कहना था कि वृंदावन में कॉरिडोर बनाने की कोई जरूरत नहीं है मंदिर के आसपास काफी जगह है वहां सरकार रेलिंग बनाकर व्यवस्था कर सकती है लेकिन सरकार की मनसा अलग है। महिलाओं का कहना है कि क्या सिर्फ वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ही भीड़ का दबाव है अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालु नहीं जाते है क्या। मुख्यमंत्री सिर्फ बांके बिहारी मंदिर को ही टारगेट कर कर रहे हैं। महिलाओ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बांके बिहारी मंदिर को छोड़ दिया जाये अगर ऐसा नहीं होता है तो वह अपने प्राण न्योछावर कर देंग।