
कुछ लोग फैला रहे हैं कॉरिडोर को लेकर भ्रांतियां-संतजन
कुछ लोग फैला रहे हैं कॉरिडोर को लेकर भ्रांतियां-संतजन
-प्रमुख संतों द्वारा कॉरिडोर व न्यास को लेकर बैठक में की गई चर्चा
मथुरा । वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और मंदिर न्यास बनाने के लिए लाए गए अध्यादेश को लेकर मंदिर सेवायतों द्वारा किए जा रहे विरोध को लेकर वृंदावन के प्रमुख संतो की एक आवश्यक बैठक शनिवार को चतुरूसंप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत लाडली दास महाराज की अध्यक्षता में परिक्रमा मार्ग स्थित चौतन्य कुटी आश्रम पर आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सन्त महंतों ने बैठक में बताया कि मंदिर कॉरीडोर को लेकर चल रहे विरोध के मामले में वृदावन के प्रमुख सन्त महंतों द्वारा शासन के समक्ष कुछ बातों को रखा गया है जिसमें विशेष रूप से बनने वाले कॉरिडोर क्षेत्र में रहने वाले लोग, दुकानदार व गोस्वामी परिवारों का अहित न हो इसका ध्यान अवश्य रखा जाये, प्रदेश शासन की तरफ से स्पष्टीकरण दिया जा चुका है फिर भी मंदिर कॉरिडोर को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं ।
संतों ने आग्रह किया है कि उन पर ध्यान न दिया जाए। इसके अन्तर्गत चाहे वो गोस्वामी परिवार हो या स्थानीय लोग व दुकानदार सभी के हितों पर ध्यान दिया जायेगा, इसके अलावा गोस्वामी परिवार जिस तरह सेवा कर रहा है, उसमें भी किसी प्रकार का फेरबदल नहीं किया जाएगा। सरकार की मनसा है कि सिर्फ बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों को बेहतर व्यवस्था दी जा सके इसका ध्यान रखा जायेगा, स्थानीय दुकानदार व गोस्वामी परिवारों के अधिकारों को छीनकर कोई कार्य नहीं किया जायेगा। इस मौके पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत हरिशंकर दास नागा, महंत फूलडोल बिहारी दास, जगद्गुरु भईया दास, महंत सुन्दर दास,महंत लाडली शरण, महंतअद्वैत मुनि, महंत भास्करानंद, महंत नवल गिरी, महामंडलेश्वर चित्त प्रकाशानंद महाराज आदि के अलावा प्रमुख संत इस बैठक में उपस्थित रहे ।