
कॉरिडोर : अधिकारियों ने गोस्वामियों के साथ की तीसरी बार वार्ता
कॉरिडोर : अधिकारियों ने गोस्वामियों के साथ की तीसरी बार वार्ता
-कॉरिडोर के विरोध को हवा देने वालों पर भी है प्रशासन की निगाह, सतर्कता
मथुरा। ठा. बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर और न्यास ट्रस्ट पर गोस्वामियों का जहां विरोध लगातार जारी है। वहीं प्रशासन भी वार्ता से ही बात बनाने का प्रयास कर रहा है, दूसरी ओर प्रशासन की नजर उन तत्वों पर भी है जो विरोध को अनावश्यक तूल देने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन मंदिर पर चल रही गतिविधियों पर पैनी नजर जमाये हुए हैं। इसी क्रम में रविवार को एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारी गोस्वामी समाज के साथ बैठक करने पहुंचे।
कॉरिडोर एवं एक्ट के विरोध में उतरे गोस्वामी समाज का कहना था कि कोई भी बाहरी व्यक्ति मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकता, गोस्वामी समाज मंदिर की व्यवस्था में सरकारी हस्तक्षेप नहीं चाहता है। गोस्वामी परिवार बांके बिहारी से विमुख नहीं होगा आदिकाल से अनंतकाल तक बिहारी जी के साथ रहेंगे। मंदिर सेवायत रजत गोस्वामी का कहना था कि लगातार यह तीसरी मीटिंग प्रशासन के साथ हुई है। वही गोस्वामियों के द्वारा एक्ट भी पढ़कर अधिकारियों को सुनाया गया। इसके साथ ही कहा कि जिस तरीके का एक्ट सरकार की तरफ से आया है उस एक्ट के संदर्भ में गोस्वामी समाज से किसी भी तरह की कोई सलाह नहीं ली गई है।
गोस्वामी समाज के जो संवैधानिक अधिकार है वो इस एक्ट के अंदर खत्म कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पूर्वजों के समय से ही सेवा पूजा करते हुए आए है, उनको सेवा पूजा का अधिकार प्राप्त है। सरकार उनके इन अधिकारों को समाप्त कर रही है, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रशासन लगातार गोस्वामी समाज से चर्चा कर रहा है। इनकी जो मुख्य मांग है उन पर विचार किया जाएगा। आपसी चर्चा और सामंजस्य से समाधान निकाला जाएगा। वार्ता में डीएम चन्द्रप्रकाश सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एमवीडीए वीसी एसवी सिंह आदि अन्य अधिकारियों के साथ साथ गोस्वामी समाज के जुगल किशोर गोस्वामी,मिंटू गोस्वामी,बिट्टू गोस्वामी,शशांक गोस्वामी आदि गोस्वामी गण मौजूद रहे।