
विश्वासघात : होटल मालिक गिरफ्तार, अभिरक्षा में एक किशोर
विश्वासघात : होटल मालिक गिरफ्तार, अभिरक्षा में एक किशोर
मथुरा । हिन्दुओं में एक कहावत के अनुसार ग्राहक को भगवान का दर्जा दिया जाता हैं, धर्म नगरी में जिस विश्वास और आस्था के साथ लोग आते उसे एक होटल के संचालक ने गहरी ठेस पहुंचाई है, इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हुआ तो लोग हक्का बक्का रह गये, वीडियो को साक्ष मानकर पुलिस ने थाना बरसाना पर अपनी ओर से बीएनएस की धारा 223 बी व 271 के तहत अभियोग पंजीकृत कर होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया, इसके अलावा खाद्य सुरक्षा विभाग को भी सूचित किया है, विभाग अपनी ओर से कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करेगा ।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक किशोर होटल के टॉयलेट में बर्तन साफ कर रहा है। मामला बरसाना गोवर्धन रोड पर बीके बृजवासी फैमिली रेस्टोरेंट का है। शनिवार दोपहर में करीब 1.45 बजे होटल संचालक भूरा खान को गिरफ्तार कर लिया गया। बर्तन धोने वाले नाबालिग ने बताया कि वह यहां अपनी मर्जी से काम कर रहा है। इस मामले में बाल श्रम विभाग को भी जानकारी दे दी गई है। एसपी देहात सुरेश चंद रावत के अनुसार, वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि किशोर अस्वच्छ स्थान पर बर्तन साफ कर रहा है। संभवतः इन्हीं बर्तनों में ग्राहकों को भोजन परोसा जाता था। नाबालिग होने के कारण होटल संचालक के भांजे को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।
एफआईआर दर्ज कराने वाले थाना बरसाना पर तैनात एसआई अवधेश कुमार पुरोहित ने बताया कि 31 मई को सोशल मीडिया पर टॉयलेट में बर्तन धोने का वीडियो सामने आया। होटल में टॉयलेट के अंदर एक किशोर बर्तनों को गंदे दूषित पानी से धो रहा था, इस पर आसपास के लोगों ने आक्रोश जताया। सूचना पर कॉन्स्टेबल महेंद्र कुमार के साथ गोवर्धन रोड पर बीके बृजवासी फैमिली रेस्टोरेंट पर पहुंचा, पूछताछ की तो पता चला कि होटल का संचालन भूरा खान कर रहा है, जो कि मथुरा जनपद के इलियास खिड़की के मोहल्ला शेरगढ़ का निवासी है। यात्रियों को खाना खिलाने के बाद जूठे बर्तनों को होटल संचालक भूरा खान टॉयलेट में साफ करवाता है। इससे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है ।