
ईको फ्रेंडली बर्ड एंड नेचर प्रोटेक्शन कैंपेन द्वारा हुआ आयोजन
ईको फ्रेंडली बर्ड एंड नेचर प्रोटेक्शन कैंपेन द्वारा हुआ आयोजन
मथुरा । भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में बीती देर सायं ईको फ्रेंडली बर्ड एंड नेचर प्रोटेक्शन कैंपेन के द्वारा डैंपियर नगर के एक होटल में एक दिवसीय प्रोजेक्ट बेस पर्यावरण संरक्षण की राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर परिषदीय स्कूलों में पर्यावरण के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 जिलों के 124 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को उनकी पीपीटी प्रस्तुति के आधार पर हरित शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह व शुभम विश्वविद्यालय भोपाल के कुलसचिव डा0 कुलदीप सारस्वत, प्रेम महाविद्यालय वृन्दावन के प्रधानाचार्य डॉ0 देव प्रकाश शर्मा व कार्यक्रम के आयोजक व संचालक डॉ0 अखिलेश यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया, कार्यक्रम में वृंदावन के रास मंडली के कलाकारों ने मयूर नृत्य, होली आदि की प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अखिलेश यादव ने जल संरक्षण पर एक विस्तृत जानकारी पीपीटी के द्वारा प्रदान की ।
कैंपेन के संचालक हरिओम सिंह (उन्नाव) ने बताया कि उनके द्वारा कई सालों ने इस दिशा में राज्य स्तर पर कुशल और बेहतर शिक्षकों शिक्षिकाओं को जोड़कर कार्य किया जा रहा है जिससे पर्यावरण व पक्षी संरक्षण के प्रति आई हुई उदासीनता को पुनरू जागरूक कर मानव जीवन के हित के लिए कार्य कर इसे बचाया जा सके, इस अवसर पर आकाशवाणी केंद्र मथुरा के सत्यव्रत सिंह, ओ पी सिंह, इको फ्रेंडली बर्ड एंड नेचर प्रोटेक्शन टीम के सदस्य प्रधानाचार्य बृजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, विवेक श्रीवास्तव, पुष्पराज सिंह, श्रीमती गुरु प्यारी सतरंगी, मनमोहन सिंह, दीपनारायण मिश्र, भास्कर मिश्र, अरुण कुमार, डॉ0 अनीता मुद्गल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।