
फूल बंगले में विराजमान होकर राधारानी ने दिये दर्शन
फूल बंगले में विराजमान होकर राधारानी ने दिये दर्शन
-ग्यारहवा वार्षिकोत्स में दर्शनों को लेकर भक्तो की उमड़ी भीड़
राया । श्रीराधारानी सेवा समिति ने राधारानी मासिक पदयात्रा का ग्यारहवा वार्षिकोत्सव मानसरोवर धाम राधारानी मंदिर पर धूमधाम भक्ति भाव के साथ मनाया। समिति द्वारा राधारानी मंदिर में अलौकिक छप्पन भोग का आयोजन किया गया। जहां राधारानी ने पचरंगी पोशाक धारण कर प्राकृतिक फूल बंगले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए। वही दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।
भक्तो ने मंदिर परिसर में भजन संध्या का आनन्द लिया। इससे पूर्व प्रातः पदयात्रा रेतिया बाजार राधागोपाल जी मंदिर से पूजा अर्चना के साथ राधे राधे के उदघोष के साथ हरिनाम संकीर्तन करते हुए मांट खादर मानसरोवर धाम राधारानी मंदिर पहुची। जहा समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं समिति द्वारा कार्यक्रम में पहुचे अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान पवन गोयल भूपेश अग्रवाल मुकेश अग्रवाल योगेश विशाल पाराशर मोहित अग्रवाल सागर शर्मा अमित अग्रवाल धर्मेश अग्रवाल सुनील कुमार प्रदीप अग्रवाल रामचरन कुशवाह रामस्वरूप कुशवाह सभासद, प्रभात अग्रवाल, वेद बिहारी अग्रवाल, डीडी अग्रवाल सुनील कुमार,अशोक अग्रवाल धर्मेश अग्रवाल मोहित अग्रवाल केमुना, मोहित बंसल प्रदीप अग्रवाल साउंड वाले, कैलाश अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल आदि संस्था पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।