
कार्यवाहक डीजीपी राजीव कृष्ण ने संभाला कार्यभार
कार्यवाहक डीजीपी राजीव कृष्ण ने संभाला कार्यभार
काफी रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं आईपीएस राजीव कृष्ण
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पुलिस विभाग के प्रमुख के रूप में नवनियुक्त कार्यवाहक डीजीपी राजीव कृष्ण ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है, 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अफसर राजीव कृष्ण इससे पहले डीजी विजिलेंस और पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष रहने के साथ ही कई जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं ।
आईपीएस राजीव कृष्ण का लगभग पूरा परिवार ही बहुत रसूखदार है, उनकी पत्नी मीनाक्षी सिंह आईआरएस अफसर हैं जोकि इस समय लखनऊ में बतौर इनकम टैक्स कमिश्नर के रूप में तैनात हैं, राजीव कृष्ण के साले यानी आईआरएस मीनाक्षी सिंह के सगे भाई राजेश्वर सिंह लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं, उनकी सरहज यानी भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह नोएडा की पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनात हैं, हालांकि आईपीएस राजीव कृष्ण की कार्यशैली अधिकतर जनहित के साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप ही कार्य करने वाली रही है ।